Oct 8, 2015

किरायेदार...


सत्तर साल के एक बूढ़े ने बीस साल की एक लड़की से शादी की तो उसके दोस्त ने उसे लानत देते हुए कहा,"इस उम्र में शादी करने की क्या सूझी थी? अब किसी को अपना मकान किराये पर मत देना।"

बूढे ने सिर हिला दिया।

कुछ महीने बाद उनकी दोबारा मुलाक़ात हुई तो दोस्त ने पूछा,"तुम्हारी पत्नी का क्या हाल है?"

बूढ़ा: उसे बच्चा होने वाला है।

दोस्त: कमाल है!

बूढ़ा: इसमें कमाल की क्या बात है?

दोस्त: कोई किरायेदार तो नहीं रखा।

बूढ़ा: रखा नहीं, रखी थी।

दोस्त: फिर।

बूढ़ा: अब उसको भी बच्चा होने वाला है।  

Bookmark

0 comments:

Wibiya